हिंदी
नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटन को रफ्तार मिली है। स्नो व्यू पॉइंट, नैना पीक, पंगोट और किलबरी जैसे इलाकों में सैलानी बर्फ के बीच यादगार पल बिता रहे हैं।
बर्फ देखने उमड़े सैलानी
Nainital: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नैनीताल की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही पूरे शहर का मिज़ाज बदल गया है। सुबह से ही पहाड़ों पर गिरती बर्फ और ठंडी हवाओं ने ऐसा माहौल बना दिया कि पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बर्फबारी की खबर मिलते ही हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों से सैलानी नैनीताल की ओर उमड़ पड़े हैं। तीन दिन की छुट्टी का फायदा उठाकर लोगों ने पहले से ही नैनीताल ट्रिप प्लान कर रखी थी और अब वे बर्फबारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
ऊंचाई वाले इलाकों में दिखा बर्फ का जादू
स्नो व्यू पॉइंट, नैना पीक और हिमालय दर्शन जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ से ढकी चोटियों का नज़ारा किसी पोस्टकार्ड से कम नहीं लग रहा। मल्लीताल से महज ढाई मिनट की केबल कार यात्रा पर्यटकों को करीब 2270 मीटर की ऊंचाई तक ले जाती है, जहां से पूरी नैनीताल घाटी और चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ साफ दिखाई देते हैं। पर्यटक यहां रुक-रुक कर फोटो खींचते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।
पंगोट और किलबरी बना सुकून का ठिकाना
शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर पंगोट का इलाका इन दिनों खासा चर्चा में है। चीड़ के ऊंचे पेड़ों और जंगलों के बीच बर्फ की हल्की चादर ऐसा अहसास देती है जैसे कोई परी कथा साकार हो गई हो। वहीं किलबरी और टिफिन टॉप में ट्रेकिंग करने वाले पर्यटक बर्फबारी को बेहद करीब से महसूस कर रहे हैं। ठंडी हवा, सफेद रास्ते और शांत माहौल रोमांच के साथ सुकून भी दे रहा है।
खाने-पीने से ट्रिप बनी और खास
हिमालय दर्शन में भी भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने पहुंच रहे हैं। ठंड के बीच गरमा-गरम मोमोज़, चाय और हॉट चॉकलेट का स्वाद इस ट्रिप को और यादगार बना रहा है। स्थानीय दुकानदारों और होटल कारोबारियों के लिए भी यह बर्फबारी राहत लेकर आई है।
ट्रिप पर निकलने से पहले रखें तैयारी
अगर आप भी नैनीताल की बर्फबारी देखने का प्लान बना रहे हैं तो गर्म जैकेट, दस्ताने, टोपी और फिसलन से बचने वाले जूते जरूर साथ रखें। ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम अचानक बदल सकता है, ऐसे में सावधानी के साथ सफर करना ही बेहतर है।