

उरई महोत्सव और मेले के दौरान प्रदर्शनी में लगे एक झूले से गिरकर युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उरई महोत्सव
जालौन: यूपी के जालौन जिले के उरई शहर में रामेश्वर चौराहे पर आयोजित उरई महोत्सव और मेले के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस प्रदर्शनी में लगे एक झूले से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनी को बंद करवा दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत पैदा कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी का मुख्य संचालक मुबीन खान, जो करसान रोड, उरई का निवासी है, वो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं, प्रदर्शनी की अनुमति प्रशासन द्वारा लखन सिंह (बाबा), कांशीराम कॉलोनी, उरई के नाम पर दी गई थी।
प्रदर्शनी संचालकों की खुली पोल
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा 30 मई की रात को हुआ, जब प्रदर्शनी में लगे झूले से एक युवक अचानक नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को छुपाने के लिए प्रदर्शनी संचालकों ने मृतक के शव को पास में स्थित शराब के ठेके के बाहर रख दिया। हालांकि, उनकी यह चाल कामयाब नहीं हो सकी, क्योंकि शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। ठेकेदार ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक प्रदर्शनी संचालक फरार हो चुके थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनी को बंद करवा दिया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरार संचालकों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मेलों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर संचालकों की तलाश कर रही है। इस हादसे ने उरई महोत्सव की चमक को फीका कर दिया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। फिलहाल, मेला संचालक फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।