IndiGo संकट 7 वें दिन भी जारी: एक ही दिन में 450 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, DGCA ने CEO से मांगा जवाब

IndiGo का ऑपरेशन संकट 7वें दिन भी जारी है। सोमवार को 450 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं। दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। DGCA ने इंडिगो के CEO को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई तेज कर दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 December 2025, 11:56 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का परिचालन संकट सात दिन बाद भी पूरी तरह काबू में नहीं आ सका है। सोमवार को देशभर के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर 450 से ज्यादा इंडिगो उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार ने एयरलाइन को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द अपना ऑपरेशन स्थिर करे और यात्रियों को राहत दे, लेकिन इसके बावजूद हालात में बड़ा सुधार नहीं दिख रहा है। एविएशन सेक्टर से जुड़े अधिकारी मान रहे हैं कि भारत के नागरिक उड्डयन इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशनल संकट बन चुका है।

दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद सबसे ज्यादा प्रभावित

सोमवार को सबसे अधिक असर दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जहां कुल 134 इंडिगो फ्लाइट्स रद्द हुईं। इनमें 75 डिपार्चर और 59 अराइवल शामिल हैं। इसके बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट: 127 उड़ानें रद्द, चेन्नई: 71 फ्लाइट्स कैंसिल, हैदराबाद: 77 उड़ानें रद्द और जम्मू: 20 फ्लाइट्स कैंसिल है।

Indigo: उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने हवाई अड्डे पर इंडिगो के पायलट के साथ क्या किया, जानिए पूरा मामला

इसके अलावा, अहमदाबाद: 20 फ्लाइट्स ग्राउंडेड और विशाखापत्तनम: 7 फ्लाइट्स रद्द, मुंबई, कोलकाता और अन्य बड़े एयरपोर्ट्स से भी लगातार देरी और कैंसिलेशन की शिकायतें सामने आ रही हैं। सुबह 10:30 बजे तक कुल 456 फ्लाइट्स के रद्द होने की पुष्टि हो चुकी थी।

610 करोड़ रुपये से अधिक का टिकट रिफंड

IndiGo ने रविवार को 650 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की थीं, जबकि इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 610 करोड़ रुपये से अधिक का टिकट रिफंड यात्रियों को लौटाया जा चुका है। हालांकि, कई यात्रियों का आरोप है कि उन्हें न समय पर सूचना मिली और न ही तुरंत रिफंड या वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध कराई गई।

करोड़ों के नुकसान से जूझ रहा Indigo, जानें किस वजह से हो रहा घाटा?

DGCA ने CEO को दिया जवाब

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इस्द्रो पोर्क्वेरास को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, दोनों को अब सोमवार शाम 6 बजे तक जवाब देना होगा। बीते छह दिनों से लगातार उड़ानों में हो रहे व्यवधान के कारण DGCA ने यह सख्त कदम उठाया है।

सरकार अलर्ट, यात्रियों में गुस्सा

सरकार ने इंडिगो प्रबंधन से साफ कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो एयरलाइन पर कड़ी नियामकीय कार्रवाई हो सकती है। वहीं, यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। कई लोग मेडिकल इमरजेंसी, शादी, इंटरव्यू और बिजनेस ट्रिप मिस कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर यात्रियों का गुस्सा लगातार देखने को मिल रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 December 2025, 11:56 AM IST