जालौन के युवक ने बिहार की प्रेमिका से रचाई शादी, परिवार खिलाफ था, लेकिन फिर भी नहीं छोड़ी उम्मीद
जालौन जिले के कालपी में बिहार की सोनिया राय और जालौन के अमित कुमार ने रामजानकी मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। परिवार की असहमति के बावजूद दोनों ने प्रेम विवाह कर समाज के सामने मिसाल पेश की। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।