Gorakhpur News: टीनशेड गिरने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बुजुर्ग की हालत गंभीर, तीन घायल

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के जाफरा बाजार मोहल्ले में टीनशेड गिरने की मामूली घटना ने गंभीर रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। एक बुजुर्ग की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 July 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र स्थित जाफरा बाजार में शुक्रवार दोपहर अचानक आई तेज हवा और बारिश ने एक अप्रत्याशित घटना को जन्म दे दिया। एक तीन मंजिला इमारत की टीनशेड तेज आंधी के कारण उड़कर पड़ोस के मकान पर जा गिरी। इस घटना को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दो परिवारों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें एक बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायलों में 70 वर्षीय एक वृद्ध, एक महिला और एक अन्य युवक शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर तिवारीपुर थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दो आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का चालन कर न्यायिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

सीसीटीवी बना अहम साक्ष्य

मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोषियों की पहचान की और गिरफ्तारी सुनिश्चित की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना पूरी तरह स्पष्ट थी और फुटेज ने मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राजनीति की भी हुई एंट्री

घटना की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली, कुछ राजनीतिक दलों के स्थानीय कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझौता करने का दबाव बनाने लगे। पीड़ित परिवार ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय चाहिए, न कि किसी पार्टी की मध्यस्थता। पीड़ित पक्ष का कहना है कि टीनशेड गिरने के बाद उन्होंने शांति बनाए रखी थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने जानबूझकर हमला किया। महिला पर भी हमला किया गया और बुजुर्ग को धक्का दे दिया गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर एक टीम गठित की गई है जो पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। थानेदार तिवारीपुर ने आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद से जाफरा बाजार मोहल्ले में तनाव का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मामले को लेकर चिंता जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Location : 

Published :