Mahrajganj News: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने उठाया बड़ा कदम, गांव में पसरा मातम, जानें पूरा मामला

ठूठीबारी कोतवाली के एक युवक ने पारिवारिक कलह से त्रस्त होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डुबो दिया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है।

Mahrajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चटिया गांव में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक युवक की पहचान ठूठीबारी कोतवाली के चटिया गांव निवासी के रूप में हुई है, जो बीते कुछ दिनों से घरेलू तनाव से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद को लेकर वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।

घर में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम युवक ने अकेले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देखा, घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

वहीं घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी नवनीत नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गांव में पसरा सन्नाटा

इस दुखद घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। मृतक युवक की आत्महत्या से ग्रामीण स्तब्ध हैं और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि युवक बहुत ही शांत स्वभाव का था, किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। इस हृदयविदारक घटना ने न केवल परिजनों को गहरे सदमे में डुबो दिया, बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। गांव के लोग मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।

Location : 

Published :