फतेहपुर: युवक ने भगवान की मूर्ति का किया अपमान, वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में रोष

फतेहपुर जिले में एक युवक द्वारा भगवान की मूर्ति का अपमान किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो के तेजी से वायरल होते ही हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी फैल गई।

फतेहपुर: जिले की बिंदकी तहसील अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा भगवान की मूर्ति का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना तब प्रकाश में आई जब युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह भगवान की मूर्ति को पैर से धक्का मारते हुए रील बनाता दिख रहा है। वीडियो के तेजी से वायरल होते ही हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। जहानाबाद थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह के अनुसार, वीडियो की जांच के बाद आरोपी की पहचान जवाहरपुर गांव निवासी पंकज जाटव पुत्र रतिराम जाटव के रूप में की गई है।

पुलिस ने आरोपी पंकज को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे कृत्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैं और इन पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।

पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर फैल रहे वीडियो पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की गई है। माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है लेकिन पुलिस ने एहतियातन संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 13 July 2025, 1:32 PM IST

Advertisement
Advertisement