Bulandshahr News: मोमोज-चाउमिन बेचने वाले गरीब परिवार पर दबंगों का कहर, पढ़ें पूरा मामला

बुलंदशहर के पहासू कस्बे में दबंगों ने मोमोज-चाउमिन बेचने वाले गरीब परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दो लड़कियों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 December 2025, 8:34 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पहासू में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मोमोज और चाउमिन बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले एक गरीब परिवार पर दबंगों ने जमकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पूरे परिवार को निशाना बना लिया और बेरहमी से पिटाई की।

लाठी-डंडों से की गई बेरहमी से पिटाई

दबंगों द्वारा की गई मारपीट में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो युवतियां और दो पुरुष शामिल हैं। लाठी-डंडों से की गई पिटाई इतनी भयावह थी कि सभी घायलों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीड़ित परिवार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंग लगातार मारपीट करते रहे।

बुलंदशहर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अचानक हुई मुठभेड़ ने खोला गौकशी गैंग का पूरा खेल

घायलों को पहासू CHC में कराया गया भर्ती

सूचना मिलते ही पहासू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहासू में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। जांच के दौरान एक लड़की की नाक में गंभीर चोट पाई गई, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गरीब परिवार बना निशाना

डॉक्टर ने बताई घायलों की स्थिति

CHC पहासू की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अश्वनी ने बताया कि मारपीट में घायल चारों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर के अनुसार, एक युवती की नाक में गहरी चोट है, जिसकी हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज CHC में जारी है।

घायलों ने सुनाई आपबीती

अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि वे रोज की तरह मोमोज और चाउमिन बेच रहे थे, तभी कुछ दबंग आए और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

पहासू थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला कस्बा पहासू के बोहरान मोहल्ले का है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बुलंदशहर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध नीम कटान करते पकड़े गए माफिया, पढ़ें पूरी खबर

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद बोहरान मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में दबंगों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 13 December 2025, 8:34 AM IST