बुलंदशहर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अचानक हुई मुठभेड़ ने खोला गौकशी गैंग का पूरा खेल

बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात गौकश गैंगस्टर यूनुस उर्फ चीनी और जावेद उर्फ मुर्गा घायल अवस्था में गिरफ्तार हुए। दोनों पर अलीगढ़, हापुड़ और बुलंदशहर में आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने हथियार, गौकशी उपकरण और बाइक बरामद की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 December 2025, 8:57 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और गौकश गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में दो कुख्यात गौकश यूनुस उर्फ चीनी और जावेद उर्फ मुर्गा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। गोली लगने के बाद भी भागने की कोशिश कर रहे दोनों को पुलिस टीम ने घेरकर मौके से पकड़ लिया।

कई जिलों में दर्ज मुकदमों ने खोला आपराधिक इतिहास

दोनों गिरफ्तार आरोपी पश्चिमी यूपी के कुख्यात गौकश नेटवर्क से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यूनुस उर्फ चीनी हापुड़ का रहने वाला है और जावेद उर्फ मुर्गा अलीगढ़ का निवासी है।

इन दोनों पर अलीगढ़, हापुड़ और बुलंदशहर में आधा-आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें गौकशी, अवैध हथियार, हमला और चोरी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों लंबे समय से सक्रिय थे और कई बार गिरफ्तारी से बचते रहे।

बुलंदशहर में तेंदुए का खौफ, पिंजरे लगाकर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन; क्या पकड़ा जाएगा शिकारी?

गौकशी की फिराक में घूम रहे थे आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, गुलावठी इलाके में आवारा गौवंशों की तलाश में दोनों बदमाश बाइक से घूम रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ईसापुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उनकी बाइक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों को लगी।

पुलिस मुठभेड़

बरामद हुए हथियार और गौकशी उपकरण

मुठभेड़ स्थल की तलाशी में पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कई जिंदा और खोखे कारतूस, शी में उपयोग होने वाले धारदार उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस का दावा है कि ये आरोपी रात में गौकशी की योजना बनाकर निकले थे और मौके की तलाश में थे।

पुलिस ने घायल अवस्था में किया गिरफ्तार

घटना के बाद गुलावठी थाना पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में कब्जे में लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ कठोर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने कहा कि क्षेत्र में गौकशी गैंग की गतिविधियों को रोकने के लिए यह बड़ी सफलता है, जिससे नेटवर्क को कमज़ोर करने में मदद मिलेगी।

बुलंदशहर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध नीम कटान करते पकड़े गए माफिया, पढ़ें पूरी खबर

गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

पुलिस ने बताया कि दोनों गैंगस्टर्स से पूछताछ के बाद उनके नेटवर्क, फाइनेंसिंग और अन्य सहयोगियों की पहचान की जाएगी। टीम जल्द ही गैंग के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लगातार चेकिंग अभियान जारी है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 10 December 2025, 8:57 AM IST