हिंदी
नोएडा के सेक्टर-49 रेड लाइट पर तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें महिला और चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
Symbolic Photo
Noida: नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में मंगलवार को एक हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-49 रेड लाइट के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त ई-रिक्शा में सवारी थी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार महिला और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार दोपहर के बाद हुआ। ई-रिक्शा चालक एक महिला यात्री को लेकर सेक्टर-49 रेड लाइट की ओर बढ़ रहा था। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि रिक्शा कई फीट तक घिसटता चला गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि ई-रिक्शा का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया और दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास खड़े लोगों की मदद से घटना स्थल को घेरा और यातायात को नियंत्रित किया। हादसे में शामिल डंपर को पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ।
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक महिला और ई-रिक्शा चालक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने बताया कि आरोपी डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट है कि हादसा डंपर चालक की लापरवाही से हुआ है।