Gorakhpur: खजनी में स्कूल से नदारद शिक्षिका पर बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित एक शिक्षिका की शिक्षा और बच्चों के साथ बड़ी लापरवाही सामने आयी है। लंबे समय से विद्यार्थियों को बिना पढ़ाए वेतन लेने का मामला बुधवार को सामने आ गया, जब एसडीएम, तहसीलदार और खजनी ब्लॉक के एडीओ पंचायत सहित प्रशासनिक टीम ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित बेलूडीहां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका प्रिया सिंह की लापरवाही आखिरकार उजागर हो गई। लंबे समय से विद्यार्थियों को बिना पढ़ाए वेतन लेने का मामला बुधवार को सामने आ गया, जब एसडीएम, तहसीलदार और खजनी ब्लॉक के एडीओ पंचायत सहित प्रशासनिक टीम ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

महीने में एक बार आती है स्कूल

जांच में खुलासा हुआ कि शिक्षिका प्रिया सिंह अक्सर स्कूल नहीं आतीं। छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों को बताया कि टीचर जी पंद्रह दिन या कभी-कभी पूरे महीने में सिर्फ एक बार आती हैं और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके चली जाती हैं।” शिकायत पर एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने मौके पर ही उपस्थिति रजिस्टर मंगाकर शिक्षिका को अनुपस्थित चिह्नित किया और उसकी ऑनलाइन अनुपस्थिति भी दर्ज कर दी। प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा शर्मा ने भी स्वीकार किया कि प्रिया सिंह लखनऊ में रहती हैं और महीने में लगभग एक बार ही स्कूल आती हैं।

गोरखपुर चोरी की वारदात का खुलासा: गीडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की, लाखों के माल संग 1 अभियुक्त गिरफ्तार

अध्यापिका की इस उदासीनता से क्षुब्ध ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह ने बीएसए/एडी बेसिक गोरखपुर संगीता सिंह को पत्र भेजकर तत्काल विभागीय कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान ने लिखा कि शिक्षिका की लगातार अनुपस्थिति के कारण शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है और बच्चों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है।

इसी दौरान गांव में मतदाता सूची के एसआईआर अभियान की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह को जानकारी मिली कि बेलूडीहां गांव के 840 मतदाताओं में से केवल 147 का एसआईआर अपडेट हुआ है। इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान एवं बीएलओ उमेश कुमार को कड़े निर्देश देते हुए दो दिनों में शेष 693 मतदाताओं का एसआईआर पूरा कराने को कहा।

गोरखपुर के इस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मासूम की मौत से मचा हड़कंप; जानिए पूरा मामला

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, कानूनगो, लेखपाल सतीश, राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल, पंचायत सहायक कंचन तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

जांच के बाद गिरेगी गाज

इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एडी बेसिक संगीता सिंह ने स्पष्ट कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अनुपस्थित रहने वाली महिला शिक्षिका के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की सख्ती से शिक्षकों में हड़कंप मचा है, वहीं अभिभावकों और ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि अब स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई सुचारू होगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 November 2025, 6:23 PM IST

Advertisement
Advertisement