गोरखपुर चोरी की वारदात का खुलासा: गीडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की, लाखों के माल संग 1 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत गीडा थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने अर्धनिर्मित मकान से मोटर और बिजली के सामान की चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीनटूल्लू पम्प मोटर, 12 बंडल बिजली तार और एक ड्रिल मशीन बरामद कर ली है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत गीडा थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने अर्धनिर्मित मकान से मोटर और बिजली के सामान की चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन टूल्लू पम्प मोटर, 12 बंडल बिजली तार और एक ड्रिल मशीन बरामद कर ली है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरी खबर?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर जिले में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में वांछित आरोपी शमशाद खान पुत्र स्व. इम्तेयाज खान निवासी सरैया, पोस्ट छपिया, थाना गीडा को धर दबोचा।

पुलिस टीम को मिले अहम सुराग

पुलिस के अनुसार, 23 नवंबर को वादी द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि उनके अर्धनिर्मित मकान से अज्ञात चोर मोटर चुरा ले गया। इस संबंध में थाना गीडा पर मु0अ0सं0 668/2025 धारा 303(2) भा.न्या.सं. के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीम को अहम सुराग मिले और तकनीकी व मानवीय खुफिया के आधार पर अभियुक्त की पहचान की गई।

Fatehpur News: खजुहा कस्बे में लेखपाल ने उठाया खौफनाक कदम, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

इलाके में लंबे समय से चोरी

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई तीन टूल्लू पम्प मोटर, 12 बंडल बिजली तार और एक ड्रिल मशीन बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत काफी अधिक बताई जा रही है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भा.न्या.सं. की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस का मानना है कि आरोपी इलाके में लंबे समय से चोरी की घटनाओं में सक्रिय था और अकेले ही निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देता था।

महराजगंज में तेंदुए का कहर: बकरी चराने गए पांच ग्रामीणों पर हमला, चार की हालत गंभीर

अधिकारियों द्वारा सराहना

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक अंजली मिश्रा, कांस्टेबल गोपाल किंकर पाण्डेय, संदीप निषाद तथा विकास यादव की टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम को सफलता पर अधिकारियों द्वारा सराहना भी मिली है।फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है। गीडा पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत किया है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 25 November 2025, 8:19 PM IST