Fatehpur News: खजुहा कस्बे में लेखपाल ने उठाया खौफनाक कदम, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा कस्बे में मंगलवार की सुबह लगभग 7:00 बजे एक दुखद घटना सामने आई। खजुहा ब्लॉक में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार कोरी (28) पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल कोरी ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 November 2025, 5:53 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा कस्बे में मंगलवार की सुबह लगभग 7:00 बजे एक दुखद घटना सामने आई। खजुहा ब्लॉक में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार कोरी (28) पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल कोरी ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना का खुलासा

स्थानीय लोगों को घर के अंदर असामान्य स्थिति दिखाई दी, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। तब तक लेखपाल सुधीर की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी (एसडीएम) श्रीमती प्रियंका अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जांच-पड़ताल

Road Accident in UP: फतेहपुर में फॉर्च्यूनर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

व्यक्तिगत और पारिवारिक पृष्ठभूमि

सूत्रों के अनुसार, मृतक लेखपाल सुधीर लगभग डेढ़ वर्ष पहले सरकारी सेवा में नियुक्त हुए थे। दुख की बात यह है कि उनकी शादी अगले दिन यानी बुधवार को तय थी। सुधीर की शादी काजल, पुत्री रघुनंदन निवासी सीतापुर से होनी थी और बारात कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सीतापुर गांव जाने वाली थी। इस घटना ने परिवार और रिश्तेदारों में गहरा शोक और नाराजगी का माहौल पैदा कर दिया।

त्महत्या का कारण

परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विभागीय काम का भारी दबाव और मानसिक तनाव ही इस आत्महत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। मृतक खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के सुलतानगढ़ में तैनात थे। परिजन और रिश्तेदार इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

Video: फतेहपुर में चोरी का भयानक कांड, लाखों का माल मिनटों में उड़ाया

ग्रामीणों और परिजनों की प्रतिक्रिया

ग्रामीणों और परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा, शव को नहीं उठाया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है और घटना की गंभीरता पर ध्यान देने की अपील की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 25 November 2025, 5:53 PM IST