हिंदी
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली दरबार के पास रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की फॉर्च्यूनर कार और एक पल्सर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फतेहपुर में भयानक सड़क हादसा
Fatehpur: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग स्थित दिल्ली दरबार के पास रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की फॉर्च्यूनर कार और एक पल्सर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में अभय (17 वर्ष, पुत्र सीताराम, निवासी बेहटा थाना मलवां), विपिन (16 वर्ष, पुत्र हरिराम, शीतलपुर मलवां स्टेशन) और अमित शामिल हैं।
अभय ने बताया कि तीनों युवक पल्सर बाइक से शहर में कपड़े खरीदने जा रहे थे, तभी अचानक फॉर्च्यूनर से टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा नगर कार्यकर्ता सूरजपाल मौके पर पहुंचे और घायलों को पहले पास के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जिसके बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूरजपाल ने बताया कि मुखलाल पाल की फॉर्च्यूनर कार मोड़ पर धीमी गति से मुड़ रही थी, उसी दौरान लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक कार से टकरा गए। टक्कर में फॉर्च्यूनर कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
फतेहपुर में चुनावी रंजिश भड़की, पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्षों के बीच झगड़ा, कई लोग घायल
हादसे के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल दूसरी गाड़ी से अपनी मीटिंग के लिए रवाना हो गए, लेकिन फोन पर उन्होंने सीएमओ को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। मुखलाल पाल ने बताया कि बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में थे और नियंत्रण खोने पर उनकी गाड़ी से टकरा गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था कराई।
घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।