Fatehpur Crime: फतेहपुर में हाईवे किनारे चोरी का सनसनीखेज मामला, निर्माणधीन मकान से लाखों के तार और मशीनें गायब

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर चौकी, लक्ष्मी नगर में हाईवे किनारे स्थित एक निर्माणधीन मकान से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर दिया। चोरी की इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 November 2025, 5:11 PM IST
google-preferred

 Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर चौकी, लक्ष्मी नगर में हाईवे किनारे स्थित एक निर्माणधीन मकान से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर दिया। चोरी की इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया।

चोरी की विस्तृत जानकारी

पीड़ित अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनका मकान पिछले छह महीनों से निर्माणाधीन है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान में लगे दीवार और छत की वायरिंग काटकर चोरी कर ली। इसके अलावा, मकान में पत्थर लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली निर्माण मशीनें भी चोरी कर ली गईं। कुल चोरी का मूल्य लाखों रुपए बताया जा रहा है।

चोरी का तरीका अनोखा था। चोरों ने केवल मशीनें ही नहीं चुराईं बल्कि पूरे मकान की वायरिंग में लगे तारों को काटकर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने बताया कि मकान की वायरिंग में लगभग दो लाख रुपये के तार लगे थे, जो अब चोरी हो चुके हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया

चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने फिलहाल केवल जांच करने की बात कही है और रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित का कहना है कि अभी तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उन्हें चिंता है।

पीड़ित और मजदूरों की प्रतिक्रिया

अभिषेक गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चोरी उनके लिए आर्थिक रूप से बहुत बड़ा झटका है। मकान का निर्माण कार्य लगातार चल रहा था और मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने भी पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात की है, लेकिन घटना का अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।

Fatehpur Crime: पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

फतेहपुर में हुई इस चोरी ने स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है। हाईवे किनारे निर्माणाधीन मकानों में इस तरह की चोरी से स्पष्ट होता है कि चोरों के पास योजना और कौशल दोनों थे। पुलिस की जल्द कार्रवाई और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 23 November 2025, 5:11 PM IST