Fatehpur Crime: पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल के किनारे एक पेड़ पर मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। मृतक की पत्नी ने पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Fatehpur: फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल के किनारे एक पेड़ पर मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। मृतक की पत्नी ने पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहम्मदपुर निवासी 46 वर्षीय बाबूलाल दोपहर किसी काम से जंगल की ओर गए थे। काफी समय तक वापस न आने पर परिजन उनकी तलाश में निकले। खोजबीन के दौरान गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर कटहल के पेड़ से बाबूलाल का शव फंदे से लटका मिला।

Fatehpur Attack: फतेहपुर में रास्ते के विवाद में बुजुर्ग महिला पर ईंट से वार, बहू के साथ भी मारपीट

ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि शव के नाक, कान और मुंह से खून बह रहा था, जिससे स्पष्ट होता है कि पति की हत्या की गई है और बाद में शव को लटकाया गया है।

बाबूलाल मेहनत-मजदूरी करके अपनी पत्नी के साथ जीवनयापन करते थे। उनकी कोई संतान नहीं है। मृतक मूल रूप से खागा थाना क्षेत्र के संवतमऊ गांव के रहने वाले थे, लेकिन लगभग 20 वर्ष से मोहम्मदपुर में अपने साढ़ू हरिमान के घर में रह रहे थे।

Fatehpur Clash: मकान विवाद में दो पक्षों की महिलाओं में मारपीट, वीडियो वायरल

थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों संभावनाओं पर जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच कर सच सामने लाने की मांग की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 22 November 2025, 3:25 AM IST