बाराबंकी से आई यूपी के विकास की नई तस्वीर, पेड़ के नीचे बना स्कूल
विकास के बड़े-बड़े दावे करनी वाली यूपी सरकार के विकास के दावों की पोल खोलनी वाली तस्वीर बाराबंकी से सामने आई है, जहां विद्यालय इतनी जर्जर हालत में पहुंच चुका है, कि छात्रों को भी अंदर बैठने से डर लग रहा है, कहीं राजस्थान के झालावाड़ की तहर उनके ऊपर भी स्कूल की छत ना गिर जाए।