

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले के जांच-पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
मृतक (फाइल फोटो)
महराजगंज: जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला पुरैनिहा निवासी दीपक पासवान का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जाने क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला पुरैनिहा निवासी दीपक पासवान (32) पुत्र तीरथ पासवान अपने माता पिता व भाई से अलग रहकर चेन्नई में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। अभी एक सप्ताह पहले वह चेन्नई से कमाकर अपने घर वापस आया था।
दीपक व पत्नी संगीता के बीच हुई थी कहासुनी
डाइनामाइट संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात मृतक दीपक व पत्नी संगीता के बीच कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद पत्नी संगीता नाराज होकर अपनी बेटी काजल को लेकर कहीं चली गई। मृतक दीपक कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ था तथा बाहर से दरवाजे का कुंडी लाक था। जिसके बाद मामला संदिग्ध प्रतीत होने लगा।
पिता ने खोला दरवाजा तो फंदे से लटकता मिला बेटा
पति व पत्नी के बीच कहासुनी के बाद पत्नी बेटी को लेकर कहीं चली गई तथा परिजनों को लगा की कहासुनी होने के बाद दीपक अंदर सो रहा है लेकिन ऐसा नहीं था। सोमवार की सुबह जब घर का दरवाजा देर तक नही खुला तो मृतक दीपक के पिता तीरथ ने देखा की कमरे के दरवाजे में बाहर से कुण्डी लगी है। दरवाजा खोलकर अन्दर गया तो देखा की उसका पुत्र दीपक फंदे के सहारे लटका हुआ है। वहीं दीपक पासवान का मृत्यु होना संदिग्ध माना जा रहा है क्योंकि गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ है लेकिन पैर जमीन से सटा पड़ा है। यह दृश्य देखकर पिता का कलेजा फट गया और भावुक होकर दहाड़ मारते हुए रोने लगा। पिता की चीख सुनकर अन्य परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
मृतक के पिता की सूचना पर खोरिंया चौकी इंचार्ज चन्दन खरवार, कांस्टेबल अशोक यादव, अरविन्द कन्नौजिया, राकेश कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या कहते हैं खोरिया चौकी प्रभारी
इस संबंध में चौकी प्रभारी चन्दन खरवार ने डाइनामाइट संवाददाता को बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।