Maharajganj Crime: पेड़ से लटका मिला विवाहिता महिला का शव, परिजनों में मचा कोहराम

परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसहनिया उर्फ शीशमहल में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता का शव गांव से पूरब एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला।जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी क्षेत्र में सनसनी मच गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 December 2025, 11:44 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महाराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसहनिया उर्फ शीशमहल में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता का शव गांव से पूरब एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला।जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी क्षेत्र में सनसनी मच गई।

मृतका की पहचान सुधा अग्रहरि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका सुधा अग्रहरि के दो बच्चे हैं—बड़ी बेटी रीना अग्रहरि और छोटा बेटा विशाल अग्रहरि। मृतका के पति रोजी-रोटी के सिलसिले में गोरखपुर में मजदूरी का कार्य करते हैं।

Maharajganj News: शुभम हीरो एजेंसी पर इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, गोरखपुर रोड पर मचा हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही परसामलिक पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया गया। मौके पर पहुंचे नौतनवा क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Maharajganj News: चौक नगर पंचायत में दो करोड़ की धर्मशाला में भ्रष्टाचार की नींव, जांच रिपोर्ट में खुली पोल

पुलिस घटना के बाद कई एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही असली कारणों का पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटीं है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 December 2025, 11:44 PM IST