

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई मोड़ के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कड़ा धाम की ओर से चौकी चौराहा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।
हादसे के बाद पसटी कार
Fatehpur: फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई मोड़ के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कड़ा धाम की ओर से चौकी चौराहा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और खंती (खाई) में जा पलटी। गनीमत यह रही कि बोलेरो सवार सभी लोग इस हादसे में सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। प्रेमनगर कस्बे के आगे गाड़ी अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा पूरी तरह टूटकर खंड-खंड हो गया और वाहन खाई में पलट गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बोलेरो सवारों को बाहर निकाला। सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त लाइन को सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर बोलेरो को सड़क किनारे हटवाया और जांच शुरू कर दी है।