Fatehpur Clash: मकान विवाद में दो पक्षों की महिलाओं में मारपीट, वीडियो वायरल

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पछली गांव में मकान विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मारपीट में एक पक्ष की मां-बेटी घायल होने की जानकारी मिली है। गांव में दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई।

Fatehpur: फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पछली गांव में मकान विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मारपीट में एक पक्ष की मां-बेटी घायल होने की जानकारी मिली है।

घटना तब हुई जब गांव में दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों की महिलाओं में जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान मौजूद एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष की कई महिलाएं मिलकर मां-बेटी को पीट रही हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग केवल वीडियो बनाते रहे। कुछ महिलाएं दूसरी छत पर खड़े होकर झगड़ा रोकने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वीडियो बना रहा युवक उन्हें रोकता भी नजर आया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि मकान को लेकर विवाद के चलते मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों की तहरीरों पर कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से नंदलाल और दूसरे पक्ष से कल्लू के खिलाफ धारा 151 शांतिभंग के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि आगे भी स्थिति पर नजर रखी जाएगी ताकि गांव में किसी तरह की पुनः अशांति न फैले।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 November 2025, 3:20 AM IST

Advertisement
Advertisement