Maharajganj Crime: चौक में अनुसूचित जाति की महिला पर हमला, थाने में दी तहरीर
चौक थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक महिला को गांव की ही दो महिलाओं ने पुरानी रंजिश के चलते बुरी तरह पीट दिया। महिला ने गंभीर चोट लगने का आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों ने पहले गाली-गलौज किया और फिर उसके घर पर चढ़कर उसका बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया।