हिंदी
मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हम्जापुर का है जहां 2 जनवरी को एक वृद्ध की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी लूट की घटना में तीन लोगों को नामांकित किया गया था जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों को लगाया था।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Badaun: बदायूं पुलिस ने बीते दिनों महिला की हत्या और लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने दो सगे भाइयो को गिरफ्तार किया है जिनसे लूटी गई नकदी और गहने और दो मोबाईल फोन बरामद किये हैँ।
मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हम्जापुर का है जहां 2 जनवरी को एक वृद्ध की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी लूट की घटना में तीन लोगों को नामांकित किया गया था जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों को लगाया था।
बदायूं में हिस्ट्रीशीटर से चल रहा था मछली पकड़ने पर विवाद, तिराहे पर मिली लाश
पुलिस ने आज उसे घटना का खुलासा करते हुए बताया की दो सगे भाई हिमांशु और शिवम गुप्ता ने इस घटना को अंजाम दिया था। दोनों की निशानदेही पर 110000 रुपए निकट 1 किलो चांदी के आभूषण और दो मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने चाचा से कुछ पैसे मांग रहे थे जिनको देने से उन्होंने इनकार कर दिया था। चाचा बर्थडे की पार्टी में अपनी बेटी के घर गया हुआ था तभी मौका देखकर आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुस गए तभी महिला जाग गई और उसने की पुकार मचाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने खुद को घिरा दिया महिला की हत्या कर दी और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के दो वांछित अभियुक्तों पर मुठभेड़, जानें कैसे पकड़े गए आरोपी
इस घटना में सबसे हैरत की बात यह है कि आरोपी हिमांशु पुलिस को गुमराह करने के लिए तरह-तरह की बातें बनाते रहा घटना वाले दिन से लेकर खुला से तक हिमांशु पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की सुई हिमांशु के इर्द गिरधारी घूम रही थी जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हिमांशु ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।