हिंदी
बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में हत्या कांड के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जवाबी फायरिंग में एक घायल हुआ। अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे, 02 खोखा और 02 जिंदा कारतूस बरामद। मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Budaun: यूपी के बदायूं जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र में पुलिस ने हत्या कांड के दो वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई संपन्न हुई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह के नेतृत्व में थाना मुजरिया पुलिस टीम ने अभियुक्तों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त को पैर में गोली लगने के बाद पकड़ लिया। दूसरा अभियुक्त मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया।
Crime News UP: बदायूं में फुफेरे भाई ने ममेरे भाई को उतारा मौत के घाट, ये था मामला
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हैं:
धूम सिंह, पुत्र नवाब सिंह, निवासी ग्राम इस्माईलपुर मेमड़ी, थाना मुजरिया
आकाश, पुत्र मटरू, निवासी ग्राम कुडराखरसाई, थाना दातागंज
घायल अभियुक्त धूम सिंह को तत्काल सीएचसी सहसवान में भर्ती कराया गया।
हथियार बरामद
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया:
02 तमंचे, 315 बोर
02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 315 बोर
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर थाना मुजरिया में दर्ज हत्या का मुकदमा (मु0अ0सं0 02/2026) था और वे लंबे समय से वांछित थे।
मामले पर पुलिस का बयान
कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में हुई। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह के नेतृत्व में थाना मुजरिया टीम की कार्रवाई को पुलिस प्रशासन ने सराहा। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं, ह्रदेश कठेरिया ने मीडिया को पूरी जानकारी दी और बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
नाबालिग छात्रा की मौत पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला
पुलिस ने कहा कि अभियुक्तों को कानून के तहत सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से बरामद हथियार और कारतूसों की जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस कर्मियों की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई को क्षेत्र में प्रशंसा मिली है। स्थानीय लोगों ने भी कार्रवाई की सराहना की।