नाबालिग छात्रा की मौत पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

बदायूं में नाबालिग छात्रा शिवानी (16) की हत्या और बलात्कार का मामला सामने आया। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अपहरण और नशीली दवाएं देकर बलात्कार किया। उन्होंने पुलिस पर मामले को दबाने और उचित कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 January 2026, 12:56 PM IST
google-preferred

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के जाफरपुर थाना इस्लामनगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले वीरबहादुर ने अपनी 16 वर्षीय बेटी शिवानी की हत्या और बलात्कार का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को 28 नवंबर 2025 को स्कूल से अपहरण कर लिया गया था।

पिता के अनुसार, अपहरण के बाद आरोपी अनमोल पुत्र सुदेश, रोबिन पुत्र बिजेन्द्र सिंह और अन्य लोगों ने मिलकर शिवानी को नोएडा में एक मकान में ले जाकर नशीली दवाएं दी और बलात्कार किया।

अस्पताल में भर्ती और मौत

शिवानी की हालत बिगड़ने पर 5 दिसंबर 2025 को उसे आशीर्वाद क्लीनिक खोडा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हसीना बेगम मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सम्भल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

Crime News UP: बदायूं में फुफेरे भाई ने ममेरे भाई को उतारा मौत के घाट, ये था मामला

पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वीरबहादुर ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश की और केवल एक आरोपी अनमोल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने आईजी और एसएसपी बदायूँ को भी मामले की शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ित पिता

पिता का कहना है कि आरोपी पूरी तरह गिरफ्तार नहीं हुए हैं और जांच में लापरवाही बरती जा रही है। उनका आरोप है कि पुलिस स्थानीय दबाव और राजनीतिक प्रभाव में आकर मामले को गंभीरता से नहीं ले रही।

ग्रामीणों और समाज में रोष

स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि नाबालिग के साथ हुई इस क्रूरता से पूरे क्षेत्र में भय और गुस्सा फैल गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और परिवार को न्याय मिले।

बदायूं: घर में महिला की गला दबाकर हत्या, 20 लाख कैश और सोने के गहने लूटे

कानूनी प्रक्रिया और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने अभी तक आधिकारिक बयान में कहा है कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिग के खिलाफ अपराधों में तत्काल गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के मामले समाज में सुरक्षा और पुलिस की जवाबदेही पर गंभीर सवाल उठाते हैं। परिवार और ग्रामीण न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 4 January 2026, 12:56 PM IST

Advertisement
Advertisement