हिंदी
बदायूं के दातागंज क्षेत्र में बर्तन व्यापारी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाश 20 लाख रुपये नकद और सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। हर एंगल से जांच की जा रही है।
घर में अकेली महिला की गला दबाकर हत्या
Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शांत माने जाने वाले गांव में रात के अंधेरे में बदमाशों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। घर में रखी लाखों की नकदी और जेवरात भी लूट ले गए।
यह घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव की है। यहां रहने वाले बर्तन व्यापारी राम अवतार गुप्ता की पत्नी मुन्नी देवी की शुक्रवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह जब परिजन और ग्रामीण घर पहुंचे तो महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। घर का सामान बिखरा हुआ था। परिजनों के मुताबिक, बदमाश घर से करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने की ज्वैलरी लूटकर ले गए हैं। राम अवतार गुप्ता गांव-गांव जाकर बर्तन बेचने के साथ-साथ गिरवी गांठ का काम भी करते हैं।
घटना के समय मुन्नी देवी घर में बिल्कुल अकेली थीं। उनके पति काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। परिवार में चार बेटियां हैं। जिनकी शादी हो चुकी है और वे अपने-अपने ससुराल में रहती हैं। बदमाशों ने इसी मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दातागंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।
बदायूं के पापड़ गांव में बर्तन व्यापारी की पत्नी मुन्नी देवी की गला दबाकर हत्या, घटना के वक्त घर में अकेली थीं महिला, बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने की ज्वैलरी लूटी, सुबह बेड पर मिला शव, इलाके में मची सनसनी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने जांच शुरू की, दातागंज… pic.twitter.com/zEOoXXEgOf
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 3, 2026
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।