बदायूं में दर्दनाक हादसा: गंगा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, दो सर्राफा व्यापारियों की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार दो सर्राफा व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। दोनों मृतक बदायूं के बिसौली कस्बे के निवासी थे।