हिंदी
यूपी के बदायूं में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। घनिष्ठ रिश्तों के बीच हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बदायूं में सनसनीखेज वारदात
Badaun: जनपद में शनिवार शाम को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। उसहैत थाना क्षेत्र के घसनगला गांव में अवैध संबंधों के शक में फुफेरे भाई ने ममेरे भाई को पीट पीटकर मौत की नींद सुला दिया। घटना से गांव और इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान कमल किशोर पुत्र मुन्ना लाल निवासी रहमुद्दी नगर थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव रहमुद्दीनगर का रहने वाला युवक अपनी बुआ के घर उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंचा था। वहां फुफेरे भाई की बेटी को मोबाइल देकर वह घर लौट रहा था कि प्रेम प्रसंग के शक में भाई व फूफा समेत पांच लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया और लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक व्यक्ति के परिजनों ने उसहैत पुलिस पर मामले में मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं । परिजनों का कहना है कि पुलिस साठगांठ कर आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगी।
विलाप करते मृतक के परिजन
मृतक की मां कन्यावती ने बताया कि उसकी ननद उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव में है। उसका बेटा कमल किशोर शनिवार को बुआ के घर गया था। वहां उसके भांजे ने बेटी के साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर बेटे के साथ मारपीट की।
बेटा घर से भागा तो रास्ते में पांच लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटा और जहर का इंजेक्शन लगाकर मार दिया।
पुलिस का कहना है कि व्यक्ति घास नगला गांव में लड़की को मोबाइल देने के लिए गया था। तभी परिजनों ने देख लिया और उसको पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसहैत थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर अपडेट हो रही है...