हिंदी
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक बरकरार है। हर रोज वन्य जीवों के इंसानों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में भालू ने एक महिला को हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश फैल गया।
Dehradun: डोईवाला के गडूल ग्राम पंचायत के केमठ गांव में गुरुवार को भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जॉली ग्रांट स्थित हिमालय नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया। भालू के हमले से इलाके में दहशत फैल गई है।
घटना गडूल ग्राम पंचायत के केमठ गांव की है। भालू के हमले में घायल महिला की पहचान सुशीला भंडारी(45) पत्नी रणवीर सिंह भंडारी के रूप में हुई है।
देहरादून: डोईवाला में भालू ने महिला पर किया हमला, गंभीर
➡️घटना गडूल ग्राम पंचायत के केमठ गांव की
➡️महिला का हालचाल जानने विधायक बृजभूषण गैरोला पहुंचे जॉली ग्रांट हॉस्पिटल
➡️परिवार की हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
➡️ग्रामीणों ने वन विभाग से ठोस कार्रवाई की मांग
➡️ग्रामीणों में… pic.twitter.com/HDEpEu9kI4— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 19, 2025
जानकारी के अनुसार महिला पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान भालू ने महिला के ऊपर पर हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। भालू के हमले की सूचना क्षेत्र में आग तरह फैल गई, और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
महिला का हालचाल जानने अस्पतला पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला
इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र रावत, ग्राम प्रधान स्वीटी रावत एवं सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र रावत ने कहा कि क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।
घटना के बाद क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला महिला का हालचाल जानने के लिए जॉली ग्रांट स्थित हिमालय हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए महिला के उपचार की जिम्मेदारी ली और परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
डोईवाला में वाइनशॉप के सेल्समैनों की खुलेआम मनमानी, ग्राहकों के जेब पर डाल रहे डाका
भालू के हमले से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।