डोईवाला में वाइनशॉप के सेल्समैनों की खुलेआम मनमानी, ग्राहकों के जेब पर डाल रहे डाका

डोईवाला के भांनियावाला स्थित एक वाइन शॉप में ग्राहकों से खुलेआम ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है। मजे की बात ये है कि कई बार आबकारी विभाग से शिकायत के बाद भी वाइन शॉप कर्मी खुलेआम ग्राहकों की जेब ढीली कर रहे हैं। लेकिन आबकारी विभाग मौन है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 December 2025, 5:22 AM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला के भांनियावाला स्थित वाइन शॉप में शराब की बोतल पर ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है। शराब की दुकान के संचालक और सेल्समेन खुलेआम बोतलों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूले रहे हैं।

ग्राहकों ने कहा कि आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब की ओवर रेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है, और ऊपर से नीचे तक कमीशन का खेल चल रहा है। वाइन शॉप कर्मी खुलेआम तय रेट से अधिक पर शराब की बोतलों को बेच रहे हैंं।

 

शराब के खरीदारों ने बताया कि उक्त शराब की दुकान में  खुलेआम ओवर रेटिंग की जा रही है जिसके चलते प्रतिदिन भारी हंगामा में भी होता हैं और  शिकायत संबंधित अधिकारियों को भी जाती है लेकिन शिकायत के बावजूद भी वाइन शॉप के संचालक खुलेआम ओवरेटिंग कर ग्राहकों की जेब में डाका डाल रहे हैं। इससे विभाग और वाइन शॉप के बीच कुछ घालमेल लग रहा है।

15 से 20 रुपए पर बोतल ले रहे

मिली जानकारी के अनुसार वाइन शॉप के संचालक और कर्मचारी हाफ और क्वार्टर पर 10 रूपये और बोतल पर 15 से 20 रुपए अधिक ले रहे हैं। शराब के ग्राहको ने  पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जो ओल्डमोक रम का हाफ 340 रुपए का है, उसे वाइन शॉप के कर्मचारी 350 का दे रहे हैं, इतना ही नहीं उक्त कर्मचारी ओवर रेटिंग का पैसा ऑनलाइन भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराते हैं। इससे जगजाहिर हैं की ओवर रेंटिंग के खेल मे शॉप संचालक भी शामिल हैं।

ओवर रेट को लेकर सीएम से की मांग

इसी तरह सभी शराब की बोतलों पर ओवर रेट कर खुलेआम बेची जा रही है। शराब के शौकीनों ने धामी सरकार और आबकारी विभाग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना होगा कि मनमर्जी से पैसे वसूलने वाले वाइन शॉप के कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है।

देहरादून के नामी होटल में हाई-प्रोफाइल चोरी, शादी में आए परिवार के लाखों के जेवर गायब, जानें पूरा मामला

ग्राहकों की ओवररेटिंग की शिकायत आबकारी विभाग मौन है। जो कहीं दूसरी तरफ इशारा कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब दुकान में ओवररेटिंग पर तत्काल रोक लगे।

 

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 15 December 2025, 5:22 AM IST