देहरादून के नामी होटल में हाई-प्रोफाइल चोरी, शादी में आए परिवार के लाखों के जेवर गायब, जानें पूरा मामला

देहरादून के एक प्रतिष्ठित होटल में शादी समारोह में आए कोटद्वार के परिवार के कमरे से लाखों के सोने के जेवर रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 December 2025, 8:58 AM IST
google-preferred

Dehradun: शहर के राजपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी में शामिल होने आए कोटद्वार के एक परिवार ने अपने कमरे से लाखों रुपये के सोने के जेवर गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद से होटल स्टाफ से लेकर पुलिस विभाग तक हर स्तर पर जांच तेज कर दी गई है।

कमरे में रखे जेवर रहस्यमय तरीके से गायब

कोटद्वार के देवी रोड, पदमपुर निवासी आशीष कुकरेती अपनी पत्नी अनामिका और बेटे के साथ तीन दिसंबर को चचेरी बहन की शादी में शामिल होने देहरादून आए थे। परिवार ने राजपुर रोड स्थित एक नामी होटल में कमरा लिया।

देहरादून: प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा

चार दिसंबर की दोपहर हल्दी की रस्म के बाद आशीष की पत्नी अनामिका कमरे में लौटीं और अपने सोने के जेवर-नथ, कंगन, मांग टीका आदि एक पाउच में रखकर बेड पर छोड़ गईं। इसी बीच करीब पौने चार बजे हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई के लिए कमरे में पहुंचा। उस समय आशीष कुर्सी पर बैठे-बैठे सो गए थे और उनकी पत्नी पास वाले कमरे में रिश्तेदारों से मिलने चली गई थीं।

सोने के जेवर (Img- Google)

शाम को शादी समारोह

शाम साढ़े आठ बजे परिवार शादी समारोह के लिए होटल से निकल गया। देर रात करीब एक बजे जब वे लौटे तो अनामिका ने ज्वेलरी का पाउच ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कमरे की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन जेवरों का कोई पता नहीं चल सका। घटना की सूचना रात करीब पौने तीन बजे होटल मैनेजमेंट और पुलिस को दी गई। अचानक हुई इस चोरी से परिवार और होटल दोनों ही स्तब्ध रह गए।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

राजपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजपुर, प्रदीप रावत के अनुसार, होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है। विशेष रूप से उस समय का फुटेज खंगाला जा रहा है जब हाउसकीपिंग स्टाफ कमरे में मौजूद था।

डोईवाला के अधिवक्ताओं ने देहरादून बार की हड़ताल को दिया समर्थन, चैंबर निर्माण के लिए जोरदार प्रदर्शन; देखें Video

इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस का कहना है कि जेवरों के गायब होने का समय सीमित होने के कारण जांच की दिशा स्पष्ट है और जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 8 December 2025, 8:58 AM IST