हिंदी
देहरादून के एक प्रतिष्ठित होटल में शादी समारोह में आए कोटद्वार के परिवार के कमरे से लाखों के सोने के जेवर रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
शादी समारोह के दौरान लाखों के जेवर चोरी (Img- Freepik)
Dehradun: शहर के राजपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी में शामिल होने आए कोटद्वार के एक परिवार ने अपने कमरे से लाखों रुपये के सोने के जेवर गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद से होटल स्टाफ से लेकर पुलिस विभाग तक हर स्तर पर जांच तेज कर दी गई है।
कोटद्वार के देवी रोड, पदमपुर निवासी आशीष कुकरेती अपनी पत्नी अनामिका और बेटे के साथ तीन दिसंबर को चचेरी बहन की शादी में शामिल होने देहरादून आए थे। परिवार ने राजपुर रोड स्थित एक नामी होटल में कमरा लिया।
चार दिसंबर की दोपहर हल्दी की रस्म के बाद आशीष की पत्नी अनामिका कमरे में लौटीं और अपने सोने के जेवर-नथ, कंगन, मांग टीका आदि एक पाउच में रखकर बेड पर छोड़ गईं। इसी बीच करीब पौने चार बजे हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई के लिए कमरे में पहुंचा। उस समय आशीष कुर्सी पर बैठे-बैठे सो गए थे और उनकी पत्नी पास वाले कमरे में रिश्तेदारों से मिलने चली गई थीं।
सोने के जेवर (Img- Google)
शाम साढ़े आठ बजे परिवार शादी समारोह के लिए होटल से निकल गया। देर रात करीब एक बजे जब वे लौटे तो अनामिका ने ज्वेलरी का पाउच ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कमरे की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन जेवरों का कोई पता नहीं चल सका। घटना की सूचना रात करीब पौने तीन बजे होटल मैनेजमेंट और पुलिस को दी गई। अचानक हुई इस चोरी से परिवार और होटल दोनों ही स्तब्ध रह गए।
राजपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजपुर, प्रदीप रावत के अनुसार, होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है। विशेष रूप से उस समय का फुटेज खंगाला जा रहा है जब हाउसकीपिंग स्टाफ कमरे में मौजूद था।
इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस का कहना है कि जेवरों के गायब होने का समय सीमित होने के कारण जांच की दिशा स्पष्ट है और जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।