हिंदी
चंदौली में दबंगो को बढ़ता कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला राउतपुर गांव से सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और महिला से छेड़छाड़ का सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया हैं। पीड़ित गूंजा देवी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने न सिर्फ उनसे मारपीट की, बल्कि मंगलसूत्र भी छीन लिया।
दबंगों ने किया हमला
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली में दबंगो को बढ़ता कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला राउतपुर गांव से सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और महिला से छेड़छाड़ का सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया हैं।
पीड़ित गूंजा देवी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने न सिर्फ उनसे मारपीट की, बल्कि मंगलसूत्र भी छीन लिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है। पीड़िता गूंजा देवी ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सामने अपनी आपबीती सुनाई और आरोप लगाया कि दबंगों ने उनके घर और दुकान में घुसकर जमकर तांडव मचाया।
चंदौली में पीयूष सिंह हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
पीड़िता गूंजा देवी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनसे छेड़छाड़ भी की और उनका मंगलसूत्र छीन लिया। गूंजा देवी ने कहा कि दबंगों ने हमारे घर में घुसकर तोड़फोड़ की। मेरे पति को भी बुरी तरह पीटा और मेरी दुकान तहस-नहस कर दी। उन्होंने मेरा मंगलसूत्र छीन लिया और छेड़छाड़ की। हम बहुत डरे हुए हैं और हमें न्याय चाहिए।
पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला जमीन संबंधी विवाद और रास्ते को लेकर चल रहे तनाव से जुड़ा है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।