चंदौली में पीयूष सिंह हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

चंदौली में पीयूष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी रितेश उर्फ सवरु पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ। आरोपी से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। उसे जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। हत्या के मामले में पहले पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 November 2025, 6:58 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले में 23 नवंबर को हुई पीयूष सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, बिन सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के निवासी रितेश उर्फ सवरु के साथ शुक्रवार सुबह पांच बजे सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में आरोपी घायल, हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी रितेश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

चंदौली में चोरों का तांडव जारी: देसी शराब की दुकान को बनाया निशाना, CCTV-DVR भी ले उड़े

हत्या का मामला

मृतक पीयूष सिंह, 22 वर्षीय, बगही कुम्भापुर का निवासी था। 23 नवंबर की रात सैयदराजा के काजीपुर में उसे पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। घटना के अगले दिन यानी 24 नवंबर को हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसने पूरे इलाके में खौफ और आक्रोश फैला दिया।

इस मामले में पहले ही हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि दो आरोपियों को फरार बताया गया था। पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर को बाइक साइड करने को लेकर रितेश उर्फ सवरु और आरोपी विजय के बीच विवाद भी हुआ था, जिससे मामला हिंसक रूप ले लिया।

चंदौली हत्याकांड: विधायक के आवास पर बवाल, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ उठे सवाल

पुलिस कार्रवाई और इलाके में सुरक्षा

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। चंदौली के सीओ सदर, देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी रितेश उर्फ सवरु के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ना न्यायिक प्रक्रिया और क्षेत्रीय सुरक्षा दोनों के लिए आवश्यक था। पुलिस टीम ने घटना स्थल से बरामद हथियार और कारतूस को सबूत के रूप में सुरक्षित कर लिया है। स्थानीय प्रशासन ने भी इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 29 November 2025, 6:58 PM IST

Advertisement
Advertisement