

अमेठी में मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।चार दिन पहले एसपी के नेतृत्व में जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। पढ़ें पूरी खबर
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।चार दिन पहले एसपी के नेतृत्व में जागरूकता बाइक रैली निकाली गई, तो आज गौरीगंज के हनुमान तिराहे पर महिला थाने के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में स्कूली छात्राओं ने महिला सुरक्षा सम्बंधी गानों के अलावा अन्य कार्यक्रमो को प्रस्तुत किया।
UP News: महराजगंज में मोटरसाइकिल से टकराया कुत्ता…आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की मौत, बेटा घायल
अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन
जानकारी के मुताबिक, अमेठी में मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ के बाद पुलिस अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन कर रही है। वहीं रविवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक के नेतृत्व में पूरे गौरीगंज कस्बे में बाइक रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया तो आज गौरीगंज कस्बे के हनुमान तिराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में स्कूली छात्राओं द्वारा अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन कर। लोगो को जागरूक किया तो छात्राओं ने महिला सुरक्षा को लेकर गीत भी प्रस्तुत किया।
Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर एडीजी का दौरा, त्योहारों में सख्त निगरानी के दिए ये निर्देश
छात्रा ने भ्रूण हत्या को लेकर गाना गाया
मिली जानकारी के मुताबिक, नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह ने किया।छात्राओं ने गानों के माध्यम से लोगो को बताया कि मैं बेटी हूँ और सब कुछ कर सकती है। हमे पेट मे न मारा जाए। छात्रा ने भ्रूण हत्या को लेकर गाना गाया की रो रो कर अरदास करूं मैं पिता मेरे सुन लेना,रूखी सूखी रोटी देना देना सदा चबैना के गाने ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। गौरतलब है कि आज के समय में लोगों का सुरक्षित रहना काफी जरुरी है, ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
UP News: महराजगंज में 8वीं की छात्रा संजीवनी बनी एक दिन की DM, फरियादियों की सुनी समस्याएं