UP News: महराजगंज में मोटरसाइकिल से टकराया कुत्ता…आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की मौत, बेटा घायल

चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव में मोटरसाइकिल और कुत्ते की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गावती देवी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया। घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। जानिए पूरी ख़बर

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के महराजगंज से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोटरसाइकिल और कुत्ते की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटा सड़क पर गिर गए। इस हादसे में बाइक पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गावती देवी (पति- राजू भारती, निवासी चौक वार्ड नंबर 4) की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अमन कुमार घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, दुर्गावती देवी अपने बेटे अमन कुमार के साथ मायके मटिहनिया से अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही दोनों केवलापुर गांव के मेन रोड पर पहुँचे, जो चौक बाज़ार की ओर जाती है, अचानक एक कुत्ता दौड़कर मोटरसाइकिल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनों बाइक से गिर पड़े। गिरने से दुर्गावती देवी के सिर में गंभीर चोट लग गई।

Muzaffarnagar: महिला पुलिस टीम ने किया अंतरराज्यीय लुटेरों का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 2 अपराधी घायल

परिवार के लोगों में कोहराम

स्थानीय लोगों की मदद से परिजन घायल मां-बेटे को चौक अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दुर्गावती देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतका के घर जैसे ही शव पहुँचा, परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पूरा गांव शोक और मातम में डूब गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है।  कहीं लोगों की मौत हो जाती है, तो कहीं  कुछ लोग घायल  हो जाते हैं, इसके बावजूद  भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मुजफ्फरनगर में अवैध दवाइयों का बड़ा स्टॉक बरामद, मेडिकल शॉप के मालिक से पुलिस कर रही है पूछताछ

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 September 2025, 5:23 PM IST