हिंदी
सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों व घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। पढिये यह खबर
सड़क सुरक्षा की शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग
रायबरेली: सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों व घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी को अवगत कराया गया कि सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी ही बचाव हैं। शिक्षकों को सड़क सुरक्षा संबंधी आदेशआत्मक ,चेतावनी एवं सूचनात्मक संकेतों के माध्यम से अवगत कराया गया कि इन का ध्यान हम लोग सड़क पर चलते समय अवश्य रखें, जिससे कि कम से कम सड़क दुर्घटना हो सकें।
जिम्मेदार व्यवहार करने के लिए प्रेरित
इस मौके पर सभी शिक्षको को अवगत कराया गया कि आज हमारे देश में प्रतिवर्ष लगभग 175000 मौतें सड़क दुर्घटना में हो रही हैं जो बहुत ही चिंता का विषय है। इस दिशा में शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा क्लब के माध्यम से जागरूक करके उन्हें जिम्मेदार व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। यातायात विभाग से इंस्पेक्टर अरिमर्दन सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि यातायात चिन्ह का क्या तात्पर्य है और हम इन को बच्चों को और युवकों को तथा समुदाय को कैसे प्रेरित करते हुए अवगत करा करके सड़क दुर्घटना को कम कर सकते है।
कुशीनगर में विराट किसान मेला का जोरदार आयोजन, डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने किया उद्घाटन
मानवीय संसाधन की कम से कम क्षति
एआरटीओ रायबरेली अरविंद कुमार यादव ने विस्तृत रूप से रोड सुरक्षा संबंधी नियमों व हेलमेट तथा सीट बेल्ट कितना हमारे लिए अनिवार्य है उसके संबंध में विस्तृत जानकारी दें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने मानवीय संसाधन की कम से कम क्षति हो इसको हम लोग इस ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करके काम कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को पूरे उत्साह से प्रशिक्षण में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित किया गया।
देवरिया न्यायालय में वोटिंग का महा मुकाबला, 333 उम्मीदवारों के बीच कौन करेगा जीत का दावा?
इस अवसर पर प्रशिक्षक शिव शरण सिंह ने विद्यालय स्तर पर गठित होने वाली सड़क सुरक्षा क्लब की विस्तृत संरचना के साथ ही कार्य और दायित्व से अवगत कारण इसी के क्रम में प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विद्यालयों में संचालित होने वाले परिवहन के संबंध में गठित होने वाली समितियां की संरचना के माध्यम से कैसे बिना परमिट वाहनों को बच्चों के परिवहन से रोका जा सकता है इस अवसर पर प्रशिक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा रोडरेंज के संदर्भ में जानकारी दी गई। सुरेश सिंह ने अवगत कराया गया कि हम प्रशिक्षण को कैसे और प्रभावशाली बना सकते हैं।