धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसा; बस ने 6 लोगों को रौंदा दो, शिक्षकों की मौत, चार घायल
उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो शिक्षक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा धनगढ़ी नाले के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बस ने जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जिनमें तीन शिक्षक शामिल हैं। पुलिस जांच कर रही है, प्राथमिक तौर पर ब्रेक फेल होना कारण माना जा रहा है।