5 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे लाखों शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे, जानें पूरा मामला
देशभर के प्राथमिक शिक्षक 5 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेंगे। दो लाख शिक्षक टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ जुटेंगे, जिनमें एक लाख से अधिक यूपी से होंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की रूपरेखा तय की, जबकि टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन दिया।