

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने टीईटी अनिवार्यता की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों ने इस आदेश आदेश पर पुनर्विचार की मांग की है।
Balrampur: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई ने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री संबोधित तुलसीपुर विधायक को ज्ञापन सौंपा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संघ प्रतिनिधि मंडल मेंत दिलीप चौहान एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला की संयुक्त अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के आवास पर मुलाकात की है।
यूपी-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट: बलरामपुर के 90 गांवों में चौकस PAC-पुलिस दल
प्रतिनिधि मंडल में विधायक से अपील किया है कि बीते दिनों सर्वोच्च न्यायालय ने सभी शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश को पुनर्विचार के लिए शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री संबोधित ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की है।
शिक्षकों ने कहा कि यह आदेश सरासर शिक्षकों के विपरीत है ऐसे आदेश पर पुनर्विचार जरूरी है इस आदेश से लाखों शिक्षक मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान है शिक्षक हित में इस आदेश का पुनर्विचार जरूरी है।
UP Crime: बलरामपुर में सेक्स रैक्ट का भंडाफोड़, 8 को पलिस ने किया गिरफ्तार
ज्ञापन देने के दौरान जिला महामंत्री तुलाराम गिरी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुभाष चंद्र मिश्रा, मसूद आलम अंसारी, रामानुज वर्मा, डॉ उत्तम चंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी निर्मल द्विवेदी, अंशुमान शुक्ला, अमिताभ सिंह, शिव कुमार मिश्रा, शंकर शुक्ला, रितेश अवस्थी, करम हुसैन आदि संघ पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।