

नेपाल में राजनीतिक हलचल के बीच यूपी बलरामपुर की सीमावर्ती जगहों पर पुलिस, पीएसी, वन विभाग ने सुरक्षा बढ़ायी है। ड्रोन निगरानी, चेकपॉस्ट और तीन‑स्तरीय जांच के जरिये अवैध प्रवेश रोकने की कोशिश की जा रही है।
नेपाल में बवाल की आशंका से यूपी‑बलरामपुर की सीमा पर सुरक्षा बढ़ी (सोर्स- इंटरनेट)
Balrampur: नेपाल में बढ़ती राजनीतिक और सामाजिक उथल‑पुथल के कारण यूपी के बलरामपुर जिले की सीमा पर सतर्कता और अधिक कर दी गई है। खासकर हरैया सतघरवा, जरवा, तुलसीपुर, गैसड़ी और पचपेड़वा में पुलिस बल के साथ पीएसी (पुलिस अर्द्धसैनिक बल) के जवान तैनात किए गए हैं, जो लगातार सीमावर्ती इलाकों में गश्त कर रहे हैं।
ड्रोन कैमरों से जंगल के भीतर पगडंडियों, रास्तों की निगरानी की जा रही है। वन विभाग की टीमों के साथ मिलकर जंगल में गश्त बढ़ाई गई है ताकि नेपाल की सीमा से कोई बिना पहचान के अंदर न आ सके। जरवा चेक पोस्ट पर तीन‑स्तरीय जांच जारी है। एसएसबी, पुलिस और कस्टम विभाग की टीमें सक्रिय हैं।
यूपी-नेपाल सीमा जिलों में तनाव के बीच यूपी सरकार ने बढ़ाई चौकसी, जारी किया हाई अलर्ट
सीमा से लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में पड़े 90 गांवों में सुरक्षा व्यवस्था चौगुनी कर दी गई है। 9वीं और 50वीं वाहिनी की एसएसबी तैनात है और थानों की पुलिस तथा दो अतिरिक्त पीएसी कंपनियों को त्वरित गश्त के लिए लगाया गया है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल तथा SP विकास कुमार इस मिशन को स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। गाँवों में ग्राम सुरक्षा समितियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनकी सूचना से अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
सोर्स- इंटरनेट
सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी बॉर्डर पर भंसार (बार्डर कस्टम कार्यालय) बंद होने से बाजारों में सन्नाटा पसरा है। लोग Nepal जाने‑आने या Nepal से आने वाले सामानों की आवाजाही में असमंजस की स्थिति में हैं।
Nepal New PM: नेपाल के नए प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ये नाम हैं सबसे आगे, कब तक खत्म होगा सस्पेंस
प्रशासन ने सार्वजनिक सहयोग की अपील की है। लोगों को भी किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का अनुरोध किया गया है। सुरक्षा बलों का दृढ़ मानना है कि यह कदम देश की सीमा की अखंडता बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने की दिशा में आवश्यक है।