Nepal New PM: नेपाल के नए प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ये नाम हैं सबसे आगे, कब तक खत्म होगा सस्पेंस

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बढ़ते हिंसक विरोधों के बीच इस्तीफा दिया। विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया प्रतिबंध, भ्रष्टाचार और सरकारी नौकरियों में Nepotism के खिलाफ थे। 19 लोग मारे गए और कई घायल हुए। ओली के इस्तीफे के बाद राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है। ऐसे में अब सबकी नजरे नेपाल के नए पीएम पर टिकी हुई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 September 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

Kathmandu: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में लगातार बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। ये प्रदर्शन मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लगाए गए प्रतिबंध, भ्रष्टाचार और सरकारी नौकरियों व सुविधाओं में नेताओं के करीबी लोगों को प्राथमिकता देने के खिलाफ थे। सोमवार से शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अब तक 19 लोगों की मौत और 250 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मंगलवार को भी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। खबर है कि केपी शर्मा ओली इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर चले गए हैं।

नेपाल का नया प्रधानमंत्री कौन होगा?

ओली के इस्तीफे के बाद अब नेपाल के अगले प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस दौड़ में सबसे आगे नेपाल के पूर्व गृह मंत्री रबी लामिछाने का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने 2022 में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) की स्थापना की थी, जो इन प्रदर्शनों का खुलकर समर्थन कर रही है। उनके पार्टी के 21 सांसदों ने एक साथ इस्तीफा देकर ओली पर इस्तीफे का दबाव बनाया था।

युवाओं में लोकप्रिय रबी लामिछाने

रबी लामिछाने नेपाल के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और युवाओं उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी नेता के रूप में देखते हैं। उन्हें नेपाल के पुराने नेताओं से अलग, एक नए और बेदाग विकल्प के तौर पर माना जा रहा है। कहा जाता है कि उन्होंने ही इस आंदोलन को पीछे से समर्थन दिया और युवाओं को सड़कों पर लाने में भूमिका निभाई।

Nepal Gen Z Protest: नेपाल हिंसा से प्राजक्ता कोली का टूटा दिल, कैंसल किया ट्रिप, कही ये बात

बलेंद्र "बलेन" शाह का नाम भी चर्चा में

नेपाल के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों में काठमांडू के मेयर बलेंद्र "बलेन" शाह का नाम भी शामिल है। हालांकि, वे रबी लामिछाने की तुलना में कमजोर उम्मीदवार माने जा रहे हैं। बलेन शाह पहले रैपर थे और 2022 में काठमांडू के मेयर चुने गए। वे स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में आए और भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में युवाओं के साथ खड़े रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन और हिंसा

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के भक्तपुर इलाके में केपी शर्मा ओली के आवास पर आग लगा दी। उस समय ओली बालुवाटर के प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री विष्णु पौडेल के घर और नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर बिस्वो पौडेल के घर भी आगजनी की। विष्णु पौडेल से मारपीट की भी खबरें आईं। नेपाल के पांच बार के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी, जो विदेश मंत्री भी हैं, पर भी हमला हुआ और उनके घर को भी आग के हवाले कर दिया गया।

यूपी-नेपाल सीमा जिलों में तनाव के बीच यूपी सरकार ने बढ़ाई चौकसी, जारी किया हाई अलर्ट

नेपाल में केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है। युवाओं के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों ने बड़े स्तर पर सरकारी और राजनीतिक इमारतों को निशाना बनाया है। रबी लामिछाने और बलेंद्र शाह जैसे नए चेहरे उभरकर सामने आए हैं, जो भ्रष्टाचार और पुराने राजनीतिक ढांचे के खिलाफ युवाओं की उम्मीद बने हुए हैं। आने वाले दिनों में नेपाल की राजनीतिक दिशा तय करने के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए किसे चुना जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Location : 
  • Kathmandu

Published : 
  • 10 September 2025, 1:56 PM IST

Related News

No related posts found.