भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की बड़ी कार्रवाई, तीन थानेदारों की छीन ली थानेदारी

महराजगंज में भारत–नेपाल सीमा पर बढ़ती तस्करी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रभावी नियंत्रण में विफल रहने पर सीमा क्षेत्र के तीन थानों के प्रभारी निरीक्षकों की थानेदारी छीन ली गई है।

Maharajganj: जनपद में भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सक्रिय तस्करी नेटवर्क के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सीमा क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा के बाद तीन थानों के थानेदारों की थानेदारी छीन ली है। इसके साथ ही सात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती दी गई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह है पूरा मामला 

सूत्रों के अनुसार, भारत–नेपाल बॉर्डर से जुड़े थाना क्षेत्रों में लंबे समय से तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। खाद्य सामग्री, मवेशी, दवाइयों सहित अन्य प्रतिबंधित सामानों की अवैध आवाजाही की सूचनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इन गतिविधियों पर प्रभावी रोक न लग पाने को प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है। इसी के चलते एसपी ने यह सख्त कदम उठाया है।

Maharajganj News: शुभम हीरो एजेंसी पर इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, गोरखपुर रोड पर मचा हड़कंप

छीनी गई  थानेदारों की थानेदारी

कार्रवाई के तहत परसामलिक, बरगदवां और ठूठीबारी थाना क्षेत्रों से जुड़े थानेदारों की थानेदारी छीन ली गई। वहीं कुछ उपनिरीक्षकों को पीआरओ, पुलिस लाइन, जनसुनवाई सेल और अन्य शाखाओं में भेजा गया है, जबकि नए अधिकारियों को सीमावर्ती थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि नए प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सीमा पर तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग

बदली किए गए उपनिरीक्षकों में उ०नि० अरविन्द कुमार सिंह, अभयनारायण सिंह, योगेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, नवीन चौधरी, महेन्द्र कुमार मिश्रा और अजीत प्रताप सिंह शामिल हैं। इन सभी के दायित्वों में बदलाव कर प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि अब कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।

Maharajganj News: चौक नगर पंचायत में दो करोड़ की धर्मशाला में भ्रष्टाचार की नींव, जांच रिपोर्ट में खुली पोल

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की इस कार्रवाई को तस्करों के खिलाफ कड़े अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में बॉर्डर इलाकों में पुलिस चेकिंग बढ़ेगी, गश्त को और सख्त किया जाएगा तथा संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई होगी। इस कदम से न सिर्फ तस्करी नेटवर्क पर दबाव बढ़ेगा, बल्कि पुलिसकर्मियों में भी जिम्मेदारी और जवाबदेही की भावना मजबूत होगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई है। जनपद में कानून व्यवस्था और विभागीय सिस्टम सही करने के लिए कुछ लोगों पर और कार्यवाही की जा सकती है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 December 2025, 7:03 PM IST