

बलरामपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले की पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर बड़े देह व्यापार करने वाले रैक्ट के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले की पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर बड़े देह व्यापार करने वाले रैक्ट के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री के निर्देशन में कोतवाली नगर व महिला थाने की प्रभारी पूनम यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर अमन लॉज व मंगल गेस्ट हाउस पर छापेमारी की गई।
गोरखपुर: दत्तक पुत्र को घर से बेदखल करने का सनसनीखेज मामला, बहू ने खोला ससुराल का काला सच
दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, छापेमारी में अमन लाज से अनवर, सिराज व बरकत के साथ दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं टीटू सिनेमा निकट मंगल टेंट हाउस के लॉन पर भी छापेमारी की। जहां से पुलिस ने अनैतिक देहव्यापार के आरोप में सहजराम के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
गोरखपुर: दत्तक पुत्र को घर से बेदखल करने का सनसनीखेज मामला, बहू ने खोला ससुराल का काला सच
छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता
वहीं इस मामले को लेकर एसपी विकास कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि अमन और मंगल के यहां छापेमारी के बाद एक अन्य होटल पर भी छापेमारी की गई। जहां से भी अनैतिक देह व्यापार के साक्ष्य मिले है। जांच जारी शीघ्र ही इस अवैध कारोबार से जुड़े सिंडिकेट को तोड़ कर सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी। गौरतलब आज के समय में इस प्रकार की खबर शर्मनाक है, आए दिन कहीं ना कहीं इस प्रकार की खबर सामने आती रहती है।