

गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध और गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना खोराबार पुलिस ने गैंगस्टर इरफान अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी अवैध रूप से अर्जित 50 लाख रुपये कीमत के ट्रक-कंटेनर को जब्त किया है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध और गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना खोराबार पुलिस ने गैंगस्टर इरफान अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी अवैध रूप से अर्जित 50 लाख रुपये कीमत के ट्रक-कंटेनर को जब्त किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के मार्गदर्शन में की गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के तहत, थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सदर और राजस्व टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई संपन्न हुई। अभियुक्त इरफान अहमद, पुत्र सैमुल्लाह, निवासी मिया सराय, थाना कोतवाली संभल, जनपद संभल, लंबे समय से गौ-तस्करी और अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ गोरखपुर, संभल, चंदौली, बिजनौर, बुलंदशहर और मुरादाबाद में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गौ-तस्करी, पशु क्रूरता, हत्या, लापरवाही से वाहन चलाने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इरफान पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है, और वह अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति का उपयोग कर रहा था।
संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान
पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी गतिविधियां निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत इरफान के ट्रक-कंटेनर को जब्त किया। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई गैंगस्टरों और संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त कर अपराधियों की कमर तोड़ना है।
पुलिस के इस कठोर रुख की सराहना
कार्रवाई में नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय, थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय और उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि इरफान के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है, और अन्य अवैध संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जनता में इस कार्रवाई को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है, और लोग पुलिस के इस कठोर रुख की सराहना कर रहे हैं।
UP Crime: गोरखपुर हत्या का सनसनीखेज मामला, पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला