

गोरखपुर में अपराधियों पर लगातार सख्ती बरतते हुए पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी…पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में अपराधियों पर लगातार सख्ती बरतते हुए पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में उल्लेखनीय सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अभियुक्त संदीप चौहान उर्फ दीपू चौहान को गिरफ्तार कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना चिलुआताल पर मु0अ0सं0 563/2025 धारा 103(1),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। आरोपी संदीप चौहान उर्फ दीपू चौहान पुत्र सदानन्द चौहान निवासी बरगदवा थाना चिलुआताल गोरखपुर, लंबे समय से वादी के परिवार के साथ पुरानी रंजिश में लिप्त था। गत दिनों वादी के भाई को सब्जी खरीदने जाते समय रास्ते में रोककर आरोपी ने पूर्व वैमनस्य के चलते चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला
अपराध की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने विशेष टीम का गठन कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की। टीम द्वारा अभियुक्त संदीप चौहान को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद किया गया। इस बरामदगी के आधार पर पुलिस ने संदीप चौहान के विरुद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।
अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप चौहान का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। पहले भी वह मु0अ0सं0 191/2014 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर में एक संगीन अपराध में संलिप्त रहा है। इस बार की गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। गिरफ्तारी में शामिल प्रमुख पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं – प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, हे0कां0 अजय नारायण सिंह, कां0 संदीप यादव। सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य पथ पर खड़े रहते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेंगे।
अपराधियों पर लगातार शिकंजा
इस गिरफ्तारी से क्षेत्रवासियों में राहत की लहर दौड़ गई है। जनपद गोरखपुर की पुलिस लगातार जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती रहेगी। आगामी दिन में अभियुक्त के खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
जानिए कौन हैं नेपाल के Nepo Kids और क्यों हैं ये Gen-Z के निशाने पर? ऐशो आराम के साथ जीते हैं जिंदगी