हिंदी
महराजगंज के सिसवा कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। व्यापारी बाल-बाल बचा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी है।
मौके पर भारी भीड़
Maharajganj: सिसवा कस्बे में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई। जब बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी पर सरेआम फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए व्यापारी को बीच सड़क बाइक छोड़कर भागना पड़ा, जबकि हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली चलने की खबर फैलते ही नगर में डर का माहौल बन गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
महराजगंज : सिसवा कस्बे के बाईपास रोड पर स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात। बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने पीछा कर गोली चलाई, व्यवसायी बाइक छोड़कर भागा, बाल-बाल बची जान। फायरिंग के बाद हमलावर निचलौल की तरफ फरार। मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस।… pic.twitter.com/ADZhHPtXZN
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 21, 2026
सिसवा कस्बे के बाईपास रोड पर बुधवार की रात करीब आठ बजे एक स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया। नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित वार्ड नंबर 25 मीराबा निवासी 40 वर्षीय गोविंद सोनी पुत्र गोपाल सोनी रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर की ओर निकले थे। वह बाईपास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की तरफ बढ़ रहे थे। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
महराजगंज में तेंदुए का कहर जारी, मासूम बच्ची पर हमला, DFO पहुंचे मौके पर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही बदमाश गोविंद के नजदीक पहुंचे। उन्होंने पीछे से फायर झोंक दिया। अचानक गोली चलने से गोविंद घबरा गए और सड़क किनारे अपनी बाइक गिराकर रेस्टोरेंट की ओर दौड़ पड़े। उनकी फुर्ती और सूझबूझ से जान बच गई। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से निचलौल की दिशा में भाग निकले।
घटना के कुछ ही देर बाद गोविंद सोनी ने सिसवा पुलिस चौकी और कोठीभार थाने को पूरे मामले की सूचना दी। गोली चलने की खबर आग की तरह पूरे नगर में फैल गई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर कोठीभार पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी मिला है। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके।
महराजगंज में गोतस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पिकअप पलटी, 8 गोवंश बरामद और 4 की मौत
घटना के बाद गोविंद सोनी को एहतियातन इलाज के लिए सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया। राहत की बात यह रही कि गोविंद पूरी तरह खतरे से बाहर हैं।
इस मामले में कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ित के बयान के आधार पर जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।