महराजगंज में तेंदुए का कहर जारी, मासूम बच्ची पर हमला, DFO पहुंचे मौके पर

महराजगंज के सोहगीबरवा वन्य-जीव प्रभाग अंतर्गत मधवलिया रेंज के 24 वन टांगिया गांव में जंगल के भीतर तेंदुए के हमले में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को जिला अस्पताल, महराजगंज में भर्ती कराया।

Maharajganj: जनपद के सोहगीबरवा वन्य-जीव प्रभाग अंतर्गत मधवलिया रेंज के 24 वन टांगिया गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल के भीतर तेंदुए ने एक मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

यह है पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ निरंजन सुर्वे समेत वन विभाग और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल बच्ची को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा है और उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

रायबरेली में सड़क सुरक्षा की शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग, जानें पूरी खबर

बच्ची के स्वास्थ्य और उपचार की स्थिति का जायजा लेने के लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों एवं परिजनों से बातचीत कर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन्य-जीव प्रभाग की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

फिर दहला फतेहपुर: उद्योगपति और एडवोकेट की खेत में गला काटकर हत्या, एक हफ्ते में 5 मर्डर

वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से जंगल की ओर अकेले न जाने की अपील की गई है। साथ ही तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 January 2026, 8:15 PM IST

Advertisement
Advertisement