रायबरेली में ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को राहत, साइबर क्राइम ने लौटाए लाखों रुपये

रायबरेली साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 6.78 लाख रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कराए। पुलिस ने लोगों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी अजय सिंह तोमर ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक, ओटीपी या लालच भरे ऑफर से सावधान रहें।

Raebareli: साइबर अपराधियों का जाल लगातार फैलता जा रहा है, लेकिन अब साइबर ठगों के लिए जिले की साइबर क्राइम पुलिस काल बनती नजर आ रही है। ऑनलाइन ठगी का शिकार बने लोगों के लिए राहत की खबर है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में ठगे गए 6 लाख 78 हजार 833 रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कराए हैं। इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में खलबली मची है। आम लोगों को भी सतर्क रहने का सख्त संदेश दिया गया है।

एक्शन मोड

साइबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के कई मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की मेहनत की कमाई उन्हें वापस दिलाई है। साइबर क्राइम थाना के प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कुल दर्जन भर से ज्यादा लोग साइबर ठगों के शिकार हुए थे।

रायबरेली में राहुल गांधी को मिला नायाब तोहफा, तुरंत मां और बहन को भेजी तस्वीर; जानें क्या था ऐसा?

ठगों ने उड़ा लिए थे रुपये

इन मामलों में रामप्रताप निवासी थाना महराजगंज से 18 हजार रुपये, श्यामलाल थाना डलमऊ से 6 हजार 775 रुपये, विकास पाण्डेय थाना कोतवाली नगर से 1 लाख 46 हजार रुपये, सोमा बनर्जी थाना कोतवाली नगर से 20 हजार रुपये और राजीव सिंह थाना कोतवाली नगर से 31 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। इसके अलावा कुलदीप कुमार थाना सलोन से 1 लाख 50 हजार रुपये, मधुसूदन सिंह थाना जगतपुर से 96 हजार 64 रुपये, अकलीमा थाना गदागंज से 41 हजार रुपये, राजेश कुमार थाना बछरावां से 1 लाख 25 हजार रुपये, श्रवण कुमार थाना कोतवाली नगर से 5 हजार 500 रुपये, रिशु प्रताप थाना शिवगढ़ से 34 हजार 900 रुपये और शालिनी थाना कोतवाली नगर से 4 हजार 94 रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिए थे।

कॉल कर शिकायत दर्ज

ठगी का एहसास होते ही सभी पीड़ितों ने तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इन मामलों में त्वरित जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध बैंक खातों की पहचान कर उन्हें तुरंत सीज कराया गया। इसी तेजी का नतीजा रहा कि ठगी की पूरी 6,78,833 रुपये की रकम पीड़ितों के खातों में वापस कराई जा सकी।

राहुल-अखिलेश बने ‘टीम इंडिया’ के कप्तान! रायबरेली में पोस्टर ने मचाई सियासी हलचल

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी : थाना प्रभारी

साइबर क्राइम थाना प्रभारी अजय सिंह तोमर ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक, ओटीपी या लालच भरे ऑफर से सावधान रहें। थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है। पुलिस ने साफ किया है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

साइबर क्राइम पुलिस टीम

इस सराहनीय कार्रवाई में साइबर क्राइम पुलिस टीम के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव, कांस्टेबल रामजग यादव, कुलवीर सिंह, विक्रम सिंह, नटवर, हरेंद्र सिंह, राहुल पटेल, महिला कांस्टेबल रश्मि सिंह और उपासना यादव शामिल रहीं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 January 2026, 3:10 AM IST

Advertisement
Advertisement