

महराजगंज में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनरा की छात्रा संजीवनी को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर
मिशन शक्ति फेज-5: 8वीं की छात्रा संजीवनी बनी एक दिन की डीएम
महराजगंज: मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत बेटियों का मनोबल बढ़ाने और महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनरा की 8वीं कक्षा की छात्रा संजीवनी को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।
आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान संजीवनी ने लगभग 15 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश फरियादी भूमि विवाद, पुलिस और ग्राम्य विकास से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। एक फरियादी द्वारा चुनाव संबंधी विवाद में प्रतिपक्षियों से मिल रही धमकी पर संजीवनी ने तत्काल कोतवाल सदर से फोन पर वार्ता की और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महराजगंज में दबंगों का आतंक: ब्रह्मभोज से लौट रहे युवक को बनाया निशाना, पहले मारा फिर किया ये काम
बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह पहल
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने छात्रा संजीवनी को जिलाधिकारी के कार्य और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ऋद्धि पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है। इसी क्रम में अन्य परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं को भी एक दिन का एसपी, सीडीओ, बीएसए आदि बनाया जाएगा।
Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर एडीजी का दौरा, त्योहारों में सख्त निगरानी के दिए ये निर्देश
आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा
संजीवनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी का कार्यभार बहुत व्यापक होता है और जनता की समस्याओं को दूर करने में उनकी बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि वह भी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर भविष्य में आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं।इस अवसर पर एसडीएम प्रेम प्रकाश पांडेय, बीएसए ऋद्धि पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
UP News: महराजगंज में मोटरसाइकिल से टकराया कुत्ता…आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की मौत, बेटा घायल