क्या इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 भारत को बना पाएगा टेक्नोलॉजी सुपरपावर? पढ़ें जरूरी डिटेल्स

नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का हुआ भव्य आगाज। पीएम मोदी ने 6G, AI, सेमीकंडक्टर्स और स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत के नेतृत्व की बात कही। 150 देशों के प्रतिनिधियों और 400+ कंपनियों की मौजूदगी में भारत ने दिखाया डिजिटल फ्यूचर का रोडमैप।

Updated : 8 October 2025, 5:15 PM IST
google-preferred

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन किया। 'Innovate to Transform' थीम पर आधारित इस चार दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 400 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस कार्यक्रम में टेलीकॉम, AI, 6G, सेमीकंडक्टर्स, ग्रीन टेक, ड्रोन और स्पेस टेक्नोलॉजी सहित भविष्य की उभरती तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की जा रही है।

उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने देश के तकनीकी विकास की दिशा में हो रहे बदलावों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी क्रांति में मुख्य भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा, "पहले भविष्य का मतलब होता था अगले 10-20 साल, लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि कहा जा सकता है- 'The Future is Here and Now’।"

चाय की कीमत से भी कम हुआ डेटा

प्रधानमंत्री ने भारत में इंटरनेट क्रांति और डिजिटल सशक्तिकरण की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा, 'आज देश में 1 GB वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है।' उन्होंने बताया कि डेटा अब विलासिता नहीं बल्कि आम भारतीय जीवन का हिस्सा बन चुका है। भारत अब डेटा खपत के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार है।

भारत बनेगा 6G में वैश्विक नेता ?

मोदी ने IMC 2025 प्रदर्शनी में मौजूद स्टॉल्स का दौरा करते हुए 6G, AI, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर्स, डीप-सी टेक और स्पेस इनोवेशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का अवलोकन किया। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत आने वाले वर्षों में 6G तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

PM Modi Speech

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में बोले पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि इंटरनेट स्पीड अब केवल रैंकिंग का विषय नहीं रह गया है, बल्कि यह जीवन को सरल और सुगम बनाने का माध्यम बन चुका है। बेहतर स्पीड और कनेक्टिविटी नागरिकों को सशक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभा रही है।

2 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि देशभर के स्कूलों और संस्थानों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) के माध्यम से 75 लाख से अधिक बच्चे उन्नत तकनीक से रूबरू हो चुके हैं। अब तकनीकी संस्थानों में 100 नए यूज केस लैब्स की शुरुआत हो रही है।

एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 को एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक इवेंट माना जा रहा है। इसमें 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स, 800 से अधिक स्पीकर्स और 100+ सेशन आयोजित हो रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडलों में जापान, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, आयरलैंड, और ऑस्ट्रिया जैसे देशों के नीति-निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ और इनोवेटर्स भाग ले रहे हैं। यह आयोजन भारत की तकनीकी क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 सिर्फ एक टेक इवेंट नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य की झलक है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तेजी से तकनीकी मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले वर्षों में भारत 6G, AI और अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बन सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 October 2025, 5:15 PM IST