Whatsapp Update: पास की लॉगिन से लेकर AI ट्रांसलेशन तक, इस साल आए ये बड़े अपडेट

WhatsApp ने 2025 में कई बड़े फीचर लॉन्च किए हैं, जिनमें पासकी लॉगिन, AI मैसेज ट्रांसलेशन, मल्टी-अकाउंट सपोर्ट, स्क्रीन शेयरिंग और Meta AI अपग्रेड शामिल हैं। जानिए कौन से नए फीचर्स बदल देंगे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 December 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: साल 2025 WhatsApp यूजर्स के लिए कई मायनों में खास रहा है। इस साल कंपनी ने न केवल प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत किया, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट बना दिया। वॉइस-वीडियो मैसेज से लेकर पासकी वेरिफिकेशन, AI ट्रांसलेशन और मल्टी-अकाउंट सपोर्ट जैसे फीचर्स अब WhatsApp को एक कंप्लीट डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बना रहे हैं। आइए जानते हैं 2025 में WhatsApp में आए सबसे बड़े और काम के फीचर्स के बारे में।

मिस्ड कॉल पर अब भेज सकेंगे वॉइस और वीडियो मैसेज

अब अगर आप किसी को वॉइस या वीडियो कॉल करते हैं और सामने वाला कॉल रिसीव नहीं करता, तो WhatsApp आपको तुरंत वॉइस या वीडियो नोट रिकॉर्ड करने का ऑप्शन देता है। इसका फायदा यह है कि जरूरी मैसेज आप उसी समय भेज सकते हैं और आपको बार-बार कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती।

पासकी वेरिफिकेशन से खत्म हुआ OTP का झंझट

2025 में WhatsApp ने लॉगिन सिस्टम को और मजबूत बनाते हुए पासकी वेरिफिकेशन लॉन्च किया है। अब यूजर OTP की बजाय फेस अनलॉक या फिंगरप्रिंट के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। इससे सिम स्वैप फ्रॉड और SMS हैकिंग जैसी समस्याओं से काफी हद तक बचाव होगा।

AI मैसेज ट्रांसलेशन फीचर

अब WhatsApp पर किसी भी भाषा में आए मैसेज को AI की मदद से तुरंत ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह फीचर हिंदी, अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली, रूसी समेत कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी दूसरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती।

Meta AI का बड़ा अपग्रेड

WhatsApp में Meta AI अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है। इसमें इनकोग्निटो मोड जोड़ा गया है, जिससे यूजर प्राइवेट तरीके से सवाल-जवाब कर सकते हैं। इसके साथ अब आप केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर AI से इमेज जनरेट कर सकते हैं और उसे सीधे WhatsApp स्टेटस में भी लगा सकते हैं।

Tech News: सर्दियों में गैस गीजर इस्तेमाल करें सुरक्षित तरीके से, जानें 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स

iPhone यूजर्स के लिए मल्टी-अकाउंट सपोर्ट

इस साल WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए मल्टी-अकाउंट फीचर लॉन्च कर दिया है। अब एक ही फोन में दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट चलाना संभव हो गया है। यह फीचर खास तौर पर बिजनेस और पर्सनल यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ है।

ऑडियो कॉल पर भी स्क्रीन शेयरिंग

अब व्हाट्सऐप पर स्क्रीन शेयरिंग के लिए Zoom या Google Meet पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। यूजर अब WhatsApp के ऑडियो कॉल के दौरान भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। यह फीचर Android और iPhone दोनों पर उपलब्ध है।

Tech News: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर गंभीर आरोप, प्राइवेसी पर मंडराया बड़ा खतरा

WhatsApp 2025 क्यों बना यूजर्स का सबसे भरोसेमंद ऐप?

2025 में आए ये सभी फीचर्स WhatsApp को सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बना चुके हैं। बेहतर प्राइवेसी, तेज काम करने वाले फीचर्स और AI सपोर्ट ने इसे पहले से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बना दिया है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 December 2025, 1:46 PM IST

Related News

No related posts found.